Friday, December 11, 2009

नरेश कादयान का कुरुक्षेत्र में बरहम सरोवर के तट पर शंखनाद

कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह के दौरान ब्रह्मसरोवर तट पर लगाए गए

दो स्टॉलों का शंख और कौड़ियों बेचने के आरोप में चालान कर दिया गया। स्टॉल में रखे शंख और कौड़ियों भी जब्त कर ली गईं। वन्य जीव प्राणी विभाग के निरीक्षक ने बताया कि वाइल्ड लाइफ ऐक्ट 1972 समूचे देश में लागू है, जिसके तहत शंख और कौड़ियों की बिक्री गैरकानूनी है।

कानून का उल्लंघन करने पर आरोपी को सजा का सामना करना पड़ सकता है। हां, कुछ प्रदेश इसमें अपनी जरूरत के मुताबिक बदलाव कर सकते हैं। वन मंडल अधिकारी नरेश कुमार रंगा का कहना है कि शंख के मालिकाना हक के लिए विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है। इसके लिए वन्य प्राणी संरक्षण कानून के शेडयूल वन पार्ट फोर और 42 सेक्शन में प्रावधान है।

शंख पर पाबंदी से साधु-संतों और हिंदूवादी संगठनों में रोष है। उनका कहना है कि अगर वेद-पुराणों पर नजर डाली जाए तो महाभारत के युद्ध का बिगुल भगवान श्रीकृष्ण ने शंख बजाकर ही फूंका था। तमाम हिंदू देवी-देवताओं के हाथों में शंख दिखाया जाता है, ऐसे में इस फैसले का कोई औचित्य नहीं है? षड्दर्शन साधु समाज के सचिव महंत बंसी पुरी इस मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेंगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों ने विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपना रोष जताया है।

प्रदेश में वन्य जीव प्राणी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंदिरों और घरों में शंख रखने के लिए विभाग से प्रमाणपत्र लेना जरूरी है। जो दुकानदार इनकी बिक्री करेंगे, उनको विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी है। लाइसेंस के बिना शंख बेचना गैरकानूनी माना जाएगा।

वयोवृद्ध संत महंत गंगा पुरी, षडदर्शन साधु समाज के सचिव और श्री दक्षिणा काली पीठ के महंत बंसीपुरी, संगमेश्वर सेवाधाम के महंत बासुदेव गिरी लाल बाबा और दामोदर गिरी आदि संतों ने शंख बजाने या रखने पर पाबंदी को सनातन संस्कृति पर हमला बताया है। उनका कहना है कि भारतीय संस्कृति में शंख पूजन के बाद ही देव पूजन होता है। स्वामी बंसीपुरी ने कहा कि साधु समाज इस तरह की धर्म विरोधी बातों को कभी स्वीकार नहीं करेगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री स्वप्न मुखर्जी ने इसे हिंदू अस्मिता पर गहरी चोट बताया

Conch sellers face Naresh Kadyan - Maneka Gandhi wrath

Maneka Gandhi has played havoc with the Odisha conch sellers, alleged senior BJD Lawmaker. Pradeep Maharathy raising the issue during Zero Hour in Assembly, alleged that People for Animals (PFA) Chairperson has not only opposed the sale of conch in India International Trade Fair at New Delhi, but also became instrumental in arresting 2 sales persons from Odisha. He drew attention of the Speaker Pradip Kumar Amat to the reports of arrest of conch sellers and requested to ask the State Government to intervene in the matter. Maharathy said that thousands of people are engaged in selling dead conch shells all over the state and outside Odisha. Interestingly, Conch is the symbol of the BJD, regional political outfit, which is ruling the state for last 9 years. In Hinduism, the Conch is the original horn trumpet, used for proclamation. Lord Vishnu has one called Panchjanya. It is present in every Hindu temple as one of the symbols of Hinduism. A symbol of the Buddha, it is used in Tibetan Buddhism to call religious assemblies. During rituals, it is used both as a musical instrument and as a container for water or agarbattis. So demanding arrest of the conch sellers is just not acceptable for us, said Maharathy. IITF is an annual event and every year conch sellers set up centres to sell these art and crafts, said an official in Information & Public Relations Department. Never before this sorts of opposition was ever raised and every year they were selling conch shells, said Minister I&PR, Prafulla Samal. Mr.Samal said as the sales boys have been arrested, we have moved to the court for their release. Ms.Gandhi has been opposing the sales of conch shells. She said that the people blow their trumpets on conch shells which are the skins of the very rare sea snail or mollusk from the Turbinella family. According to her the conch is supposed to represent life. How killing the animal will bring life is beyond her imagination said Ms.Gandhi. That is why she was opposing sales of conch shells and feels that this is nothing but a criminal act.

हरिद्वार में करोड़ों के दुर्लभ शंख बरामद

हरिद्वार-सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित एनजीआ॓ ‘पीपुल फॉर एनिमल’ ने हरिद्वार में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों के अंगों व शंख आदि की हो रही बिक्री को लेकर कड़ा रूख अपनाते हुए पुलिस के सहयोग से विभिन्न जगहों से करोड़ों रूपये मूल्य के दस हजार दुर्लभ प्रजाति के शंख व सपेरों से प्रतिबंधित सांप तथा तोते बरामद कराये। इस बरामदगी में वन विभाग पर मिलीभगत के संदेह के कारण एनजीआ॓ ने गढ़वाल मण्डल के आईजी व एसएसपी हरिद्वार से सम्पर्क साधा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस को स्थानीय व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा। नगर के सैकड़ों व्यापारियों ने कोतवाली पर जमकर हंगामा काटा। वन्य जीव प्रेमी सांसद मेनका गांधी को उत्तराखण्ड में हो रही तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने अपने एनजीआ॓ के जरिये तस्करी की जानकारी हासिल की। जिसमें पाया गया कि वाकई उत्तराखण्ड में वन्य जीव जन्तुओं के अंगों व दुर्लभ एवं प्रतिबंधित प्रजाति के शंखों की जमकर बिक्री हो रही है। एनजीआ॓ का कहना है कि सांपों की दुर्लभ प्रजाति, अजगर व तोतों को उत्तराखंड से पकड़कर दिल्ली के जामा मस्जिद के पास बेचा जा रहा हैं। वहीं दक्षिण राज्यों से करोड़ों रूपये के शंख का अवैध कारोबार उत्तराखण्ड में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा हैं। श्रीमती मेनका गांधी ने इस संदर्भ में आईजी गढ़वाल एमए गणपति, व एसएसपी हरिद्वार संजय गुंज्याल से वार्ता कर अपनी एनजीआ॓ की टीम को हरिद्वार भेजा। यहां पर हर जगह दुर्लभ प्रजाति के शंख बिकते देख उन्होंने दुकानों पर बिल भी देखे जो पूरी तरह से फर्जी बताये गये। पुलिस टीम को साथ लेकर एक चर्चित दुकान पर गये जहां उन्होंने सबसे दुर्लभ प्रजाति का शंख खरीदने का ड्ऱामा रचकर दबिश दी तथा दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एनजीआ॓ को साथ लेकर दुकानदार की निशानदेही पर सप्तसरोवर क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर भी छापा मारा। यहां से पुलिस ने लगभग 10 हजार शंख बरामद किये गये जिनकी कीमत बाजार भाव से लगभग ढाई से तीन करोड रूपये बताई जा रही है। एनजीआ॓ की टीम ने कुछ सपेरों को भी पकड़वाया जिनके पास से एक अजगर, एक किंग कोबरा, एक ब्लैक कोबरा, दो घोड़ा पछाड़ तथा कुछ अन्य सांप व तोते बरामद कराये हैं। टीम का मानना है कि पकड़े गये सांपों में ज्यादातर दुर्लभ प्रजाति के हैं। एनजीआ॓ का आरोप है हरिद्वार के वन अधिकारी इस आ॓र ध्यान देने के बजाय वन्य जीव तस्करों को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में ले रखा है।
When Swami Ramdev was challenged by Brinda Karat on using animal and human parts for his ayurvedic medicines, he went on television to say that he only used pearls and conch shells.

Both these are animal parts. The conch shell is the skin of the marine snail or mollusc who lives inside it and from whose body it grows. Conches eat seaweed and are so active in the sea that they are called "the jumping shellfish” To get the shell the animal has to be brutally killed.

Molluscs have been around for 500 millions years. There are hundreds of varieties of these animals.Some live in the depths of the ocean, some on beaches. They are very useful as scavengers, algae and algae and fungus grazers, active hunters.

But like most other animal groups in today's changing world, no matter where they live, the Molluscs are vulnerable to the changes man is bringing to this earth. We threaten their habitats and food supplies, the purity of the water they breathe and, through unregulated fisheries, their numbers. Some species of molluscs have become extinct because of our activities and others teeter on the brink.
The main reason conch is now almost extinct is the Hindu religion. Now tourism and fake ayurveda has added to its miseries.

The word Conch comes from the Sanskrit Shankh. In Hinduism, the Conch is the original horn trumpet, used for proclamation. Vishnu has one called Panchjanya. It is present in every Hindu temple as one of the symbols of Hinduism. A symbol of the Buddha, it is used in Tibetan Buddhism to call religious assemblies. During rituals, it is used both as a musical instrument and as a container for water or agarbattis.

All Mollusc shells including Conches are sold at all tourism centres, official government souvenir shops, outside temples. Thousands are sold to ayurvedic pharmacies that crush and grind them and use them as a calcium base and then sell these so called medicines pretending they are vegetarian with only herbs and natural minerals.

Unfortunately, this means that fishermen kill thousands of marine molluscs every day. They are collected in shallow, inshore waters by divers. Most of the killing takes place in West Bengal and Tamil Nadu. Three years ago the Ministry for Environment tried to stop this killing and declared the Conch snail a protected species under the Wildlife protection Act 1972. The Chief Minister of West Bengal, in whose constituency most of the killing takes place, came to Delhi and put a lot of pressure to have this protection withdrawn. Balu, the then Environment Minister couldn’t care less about animal or environmental protection. He promptly removed the Conch shell from the list. In the next ten years, there will be no conches left.

Queen conch shells are protected in countries like Australia and New Zealand, which means that you cannot even pick up a conch shells that you find on the beach. No trade is allowed and if the customs find tourists bringing them in, they are confiscated. Unfortunately this has not happened in India and you can purchase conch shells at local markets.

Let me introduce you to the Molluscs and the Conch. These marine animals start their lives near the shallow coasts in semi tropical and tropical waters. As they age they move to increasingly deeper waters. They come nearer the shores in winter and then move again in summer . While some molluscs can swim, most are attached or live creeping along the bottom. Some are stationary filter feeders that sift small particles of food through their gills and their nervous and muscle systems are used for opening and closing their shells and digging themselves deeper into the sand.

They have one foot and pedal it in the water to hop around .Adults are most active at night, and can travel up to 100 yards a night.They reach sexual maturity in 3-4 years and lay eggs from April to August.They can live till 25 years.
The body is divided into a head, a mouth with a toothed tongue, muscular foot, and gut hump containing the body organs. Molluscs have a blood, nervous and reproductive system, and an excretory system with kidneys and gills, which are used to extract oxygen from the water and to strain out organisms from the water or bottom mud. They have little finger like threads called cilia, which take the food to the mouth. The skin that covers all this is called the mantle and it is, like our skin, a sensory organ. It also produces the acids and ink for defence, mucus for protection.

Molluscs hatch from the egg complete with a tiny shell that is often still there as a tiny curl at the top of the adult shell. The shell provides protection from damage and predators and on land; it prevents the loss of body fluids. It is secreted by glandular cells and is calcium carbonate. Shells vary in shape size thickness, texture and shine. Marine ones are often thick and heavy while land specimens are light.

Limpets, cowries, cone shells, winkles, abalones, oysters, conches – all these are living animals. The sacred Indian Shank or Sacred Conch is a mollusc called Turbinella Pyrum. This unique mollusc is found only in the Gulf of Mannar or in the Gulf of Khambat, close to the Narmada river mouth or in the Makran Coast near Karachi. They are now a threatened species.

The slow moving nature of the conchs, their pinkish-rose shells, and their frequency in shallow waters make them an easy target for fisherman. The industry is mainly in Kolkata where the animals are killed and the shells are cut with saws by shellworkers and made into bangles. Bengali. Brides wear the shankha bangles. The others are sold to temple shops. Some are carved on top for tourists. West Bengal Handicrafts Development Corporation has an office in Tamil Nadu to purchase shankha shells from the pearl divers of the Gulf of Mannar. The annual turnover is about 40 lakh shells. A diver’s average daily catch is about 10 shells.

If you object to animals being sacrificed in temples, remember that every time you buy a conch you are doing the same. Every time an ayurvedic medicine lists its ingredients as shank based, it is not vegetarian. To kill molluscs to use their shells for calcium is so unnecessary when you have so many non-living calcium resources.
You make the decision with your pocket as to whether these gentle defenseless strange animals will last another 10 years or not.

Maneka Gandhi

Rare conches seized at trade fair, 4 held in Delhi - Naresh Kadyan
-
Conch shells seized in Shahdara raid

: At a raid conducted in Shahdara, People for Animals seized 180 shells and conches that are prohibited for trade. The poached items include ornate shells, some of which are protected under Schedule 1 of the Wildlife Protection Act, the highest protection accorded to any species. Accused Ankur Gupta (28), who runs an export shop in Shahadara's Farsh Bazar, has been arrested. Thirty pieces of bullmouth and horned helmet shells, both under Schedule 1, were recovered. Other protected shell species of trapezium conch, top shell, map cowry and spider were also seized. "Each piece sells for as much as Rs 15,000 to 20,000 and the trader was looking to export them,spokeman of PFA said.

Conch sellers shell-shocked

PFA Complaint
Two held for selling banned items - Naresh Kadyan
The local police seized about 400 conches and nearly 8,000 ‘kodian’ from two showrooms in Sector 20 on the basis of a PFA complaint and arrested two persons here this evening.

A case was registered against Madan Singh and Surinder Jain, owner of Pawan Emporium and Rudraksh Emporium, respectively, under various sections of the Wildlife Protection Act, 1972, at the sector 19 police station.

Earlier, a team of four members of the PFA had visited a shop as customers and asked for these banned items.

After assuring themselves of the banned material being available at the two shops, they immediately informed PFA chairperson Maneka Gandhi, who requested senior police officials in the city to conduct a raid. further said the material seized was worth Rs 3 crore in the market, adding that the matter came to light during the International Trade Fair at the Pragati Maidan in New Delhi, where some of these banned items were being sold at stalls.

...तब तो मंदिरों में शंख बजाना हो जाएगा मुश्किल

चंडीगढ़। भगवान विष्णु के हाथों में शोभा देते 'शंख ’ का आप कुछ दिनों बाद 'मॉडल ’ ही देख सकेंगे। दीपावली पर अगर आप लक्ष्मी-नारायण के आह्वान के लिए शंख बजा रहे हों और आपके घर आ जाएं क्राइम ब्रांच और पीपुल्स फार एनिमल्स (पीएफए) के अधिकारी तो आश्चर्य तो होगा ही। पीएफए ने अब धार्मिक आस्था पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है।

पीपुल्स फार एनिमल्स ने चंडीगढ़ सेक्टर-20 स्थित एक दुकान से कुछ शंख को दुर्लभ प्रजाति का बताकर कब्जे में लिया है। हां, यह अलग बात है कि अधिकारी खुद इस बात की जानकारी के लिए भटकते रहे कि आखिरकार यह दुर्लभ प्रजाति का शंख है या नहीं। पीएफए की इस हरकत से मंदिरों के पुजारियों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। पीएफए और क्राइम ब्रांच की छापेमारी को देखते हुए मंदिरों के पुजारियों ने कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। हर मंदिर, घर में शंख और कौड़ी है, जिसे पूजा के समय और आरती के वक्त बजाया जाता है। धार्मिक संगठन अब पीएफए से यह पूछताछ करने की तैयारी में हैं कि किस आधार पर उन्होंने चंडीगढ़ में छापेमारी की और दुर्लभ प्रजाति की पहचान क्या है? विश्व हिंदू परिषद के महासचिव नरेश अरोड़ा के अनुसार यदि जीव हत्या को रोकना है तो पीएफए को बंदरगाहों के साथ नदियों के किनारों पर ध्यान रखना चाहिए। आमतौर से जो शंख मार्केट में बेचे जाते हैं, वे समुद्र के किनारे बहकर आते हैं। हरिद्वार और आंध्र प्रदेश के साथ ही समुद्र के किनारों पर खूब शंख मिलते हैं। लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी रघुवंश झा के अनुसार शंख के लिए छापेमारी हिंदुओं की आस्था पर चोट है।

शंख का महत्व

भगवान विष्णु के हाथ में शंख, दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र, तीसरे हाथ में गदा और चौथे हाथ में पद्म रहता है। लक्ष्मी नारायण के आवाहन के लिए शंखनाद किया जाता है। शंख में श्रद्धालु चावल भरकर घर में रखते हैं। इसकी ध्वनि से कई बीमारियां भी दूर होती हैं। यदि शंख को कान से लगाकर ध्यान से सुनें तो उसमें समुद्र किनारे की मद्धिम ध्वनि सुनाई देती है। यही नहीं, शंख के प्रयोग से दवाएं बनाई जाती हैं। इसका नाद करने से फेफड़े भी मजबूत होते हैं।

Law about conches steps out of the shell


Wednesday, December 9, 2009

मेनका गाँधी / वरुण गाँधी जवाब दे : शंख पर पर्तिबंध क्या सही ?????

A vegan friend recently bought a watch whose dark face had a purple sheen. When I informed her that it was made of mother of pearl, she promptly exchanged it.

It is ironic to consider how mother of pearl, devised for the mollusk's protection , has instead become the reason for this sea-creature's widescale destruction.

There are thousands of varieties of mollusks. They are sea creatures of the most interesting kind. Found in a dizzying range of colours and sizes, all of them have shells as protective covering, some of them are one legged and hop, some lie attached to stones , some move in tandem with the waves. All of them are live creatures that breathe , eat , mate and feel pain. Some of them are unlucky enough to produce a substance called nacre and this ensures that they are killed in their millions to produce “ organic jewellery” decorative items made from a living creature. In order to get this nacre, the creature inside the shell is ripped out with a knife and its pieces are sold as fertilizer. The inside of the shell is then treated with far more respect. It is carefully taken out and made into pretty baubles and boxes.

Nacre is a smooth iridescent substance secreted by mollusks and continuously deposited onto the inner surface of their shells to coat and protect their bodies. The layers of nacre smooth the shell surface and help defend the soft tissues of the mollusk’s skin against parasites, bacterial infection and reduce irritation from organic material which may drift into the shell while it is slightly open for feeding or respiration. This iridescent layer is commonly known as mother of pearl. Irregularities often form in the mother of pearl as a result of irritation. If the irritation is extensive, the mollusk will form a large bump, prized in the human world as a pearl. Nacre is called "mother of pearl" because it is literally the "mother", or creator of pearls.

Mother of pearl is made of plates of aragonite, a material secreted by the mollusk which contains calcium carbonate and conchiolin, a natural protein. These plates are brittle, so the mollusk secretes silk between the plates making them capable of withstanding hard use. The shimmer of Mother of pearl comes from the transparent crystals of calcium carbonate. When they catch the light, these crystals, like a prism, emit iridescent hues.

Australia cultures white Mother of Pearl shells from the pinctada maxima oyster. Black Mother of Pearl shells (Pinctada margaritifera oyster ) are cultured in the waters round Tahiti and Cook Island. From China and Japan to Scotland, Venezuela and California, from Bahrain to Indonesia , millions of helpless creatures lost their lives in order to become cheap bracelets. Mother of pearl is obtained by killing oysters, freshwater mussels and abalones. Also widely used for pearl buttons during the 20th century, is the shell of the great green turban snail. In East Asia, the technique of decorating objects with mother of pearl began during the Tang Dynasty (618-907) in China. In Korea, known as Najeon Chilgi , the art of making boxes by inlaying them with mother of pearl and then glazing them with lacquer became a sign of status around the arrival of the Goryeo Dynasty (918-1392.

Mother of pearl is used for buttons, cheap jewellery, tiles, laminates, inlays and bric a brac, watch faces, knives, guns ,musical instruments. At the beginning of the 19th century almost 1,500 tonnes of the world’s oyster shell production was used for the button-making industry. Mother of pearl are cut into shapes and laminated to a ceramic tile or marble base. Mother of pearl sheets are used on interior floors, exterior and interior walls, countertops, doors and ceilings.

Millions of cultured pearls are made by killing millions of non pearl mollusks, cutting up the nacre and introducing it manually into the skin of an oyster, enough to irritate it into producing a pearl. The oyster is then killed after the pearl is made. The commercial harvest of freshwater mussels is a multi-million dollar industry in North America where shells are harvested and exported to Asia where they are made into nuclei for insertion into oysters to create cultured pearls. Most lagoons have no natural nacreous mussels and oysters, pearl mollusks left so they are being grown artificially in the same way as pigs /cows/goats are grown for meat.

While buttons are now on the decline , new uses are being found for mother of pearl. Recent experiments are being done to find out if mother of pearl can replace bones. Cosmetic skin creams extract the flesh from the nacreous mollusks, grind and dry it and sell it as moisturizers.

What is the justification of torturing and killing magnificent sea creatures for foolish ornaments? There is nothing attractive about objects created from mother of pearl. It is the mother of all insensitivity and poor taste to put dried pus and skin, which is all that nacre, is on show.

‘शंख’ के लिए होगा शंखनाद


नरेश कादयान ने कहा की ये पर्तिबंध हरियाणा सरकार ने नहीं जबकि अटल बिहारी वाजपेयी कीसरकार में ये हुआ था, क़ानून अपना काम करेगा, दुर्लभ शंख जो पर्तिबंदित हो, रखना ही गलत - नरेश कादयान शिकायतकर्ता -09813010595, 9313312099
शंख को प्रतिबंधित सूची से निकालने की मांग
गीता जयंती के पावन अवसर पर कुरुक्षेत्र में बह्मïसरोवर के तट पर वन्य प्राणी जीव—जंतु विभाग की ओर से शंख व कोडिय़ां विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की है। प्रभुराम कार्य संपर्क प्रमुख अजीत कुमार ने बताया कि शंख हमारी धार्मिक परंपराओं में शामिल है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सुनील कुमार ने मांग की कि सरकार जीव जंतु विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उनकी यह भी मांग है कि शंख को प्रतिबंधित सूचि से निकाला जाना चाहिए।
क़ानून अपना काम करेगा, दुर्लभ शंख रखना जो पर्तिबंदित हो, रखना ही गलत - नरेश कादयान शिकायतकर्ता
शंख बजाया तो जेलयात्रा का चांस!
नरेश कादयान द्वारा शिकायत दर्ज करवा दी तथा जागरूकता अभियान का शंखनाद कुरुक्षेत्रसे ही किया . मंदिर में शंख बजने पर कोई पर्तिबंध नहीं.

शंख की बिक्री पर प्रतिबंध, हिंदुत्व भावनाओं पर चोट

शंख के बिना हिंदू धर्म में पूजा अधूरी
Danik Bhasker News

शंख पर प्रतिबंध तुगलकी फरमान : संघ

भारतीय संस्कृति के प्रतीकों में से एक शंख पर प्रतिबंध लगाए जाने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपना विरोध जताया है। उनका कहना है कि यह एक तुगलकी फरमान से ज्यादा कुछ नहंी है।

इस संबंध में संघ के प्रचार विभाग की बैठक नगर प्रमुख अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अजय ने कहा कि स्वतंत्र भारत में भी मुगलों और अंग्रेजों की तरह हिंदू जनता की धार्मिक एवं सामाजिक परंपराओं का दमन जोर पकड़ता जा रहा है। कभी यात्राओं, सम्मेलनों व पूजा पद्धति के विरोध होते है, तो वर्तमान में शंख पर प्रतिबंध एक ऐसा ही तुगलकी फरमान है। हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने इसे वन्य प्राणी संरक्षण विभाग द्वारा जारी करवाकर अपने छद्म धर्मनिरपेक्ष स्वरूप का एक बार फिर से हिंदू भावनाओं को दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं की मान्यताओं के ऊपर एक काले कानून की तरह थोपा गया है क्योंकि सनातन मान्यताओं में शंख के बिना कोई भी धार्मिक कार्य एवं हवन यज्ञ अधूरा ही रहता है। हिंदू मान्यताओं में शंख ध्वनि से प्रेत बाधाओं इत्यादि से भी छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से शंख पर प्रतिबंध शुरू हुआ वहां से महाभारत की लड़ाई का शंखनाद भगवान श्री कृष्ण ने अपने पांचजन्य शंख से ही किया था। सतयुग, द्वापर एवं वर्तमान युग में भी हर धार्मिक कार्य एवं आयोजन में भी शंख ध्वनि से ही आरंभ होते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किए जाने के बाद मंदिरों में काम करने वाला कोई भी ब्राह्मण इसे घर या मंदिर में उपयोग तो दूर की बात इसे अपने पास रख भी नहीं सकेगा।

बैठक में सरकार के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए हरियाणा सरकार को चेताया गया कि यदि इस कानून को वापिस नहीं लिया गया तो सरकार के इस कुकृत्य का व्यापक विरोध जन आंदोलन का रूप धारण कर लेगा। बैठक में राजेश गुप्ता, पंकज रत्ती, विकास खेड़ा, गगन शर्मा, हितेश, विकास कालड़ा, संजय शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। इन सभी ने सरकार से मांग की कि शंख पर प्रतिबंध वाले काले कानून को वापस ले। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि प्रतिबंध वापस नहीं लिया गया तो हिंदू जनमानस सड़कों पर उतर आएगा




कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : श्री ब्राह्मण एवं तीर्थाेद्धार सभा ने माग की है कि गीता जयंती के अवसर पर आयोजित क्राफ्ट मेले में शख बेचने के आरोप में दुकानदार राजकुमार वर्मा के खिलाफ दर्ज मुकदमा तुरंत रद किया जाए। पीड़ित दुकानदार को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए। सभा के प्रधान जयनारायण शर्मा ने माग की कि शख बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले एनजीओ के पदाधिकारी नरेश कादियान तथा वन्य जीव संरक्षण विभाग के इस्पेक्टर के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने तथा झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में केस दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी माग की कि इस मामले में बिना कानून का अध्ययन किए दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।

गीता जयंती के अवसर पर आयोजित क्राफ्ट मेले में राजकुमार वर्मा नामक दुकानदार को मंदिरों में बजाए जाने वाले शख बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। थानेसर के विधायक एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने शख पर प्रतिबंध लगाने के मामले को विधानसभा मे उठाने की चेतावनी दी थी। उसके बाद अब वन मंडल अधिकारी नरेश कुमार रगा ने समाचार पत्रों में बयान देकर यह स्पष्ट किया है कि मंदिरों में बजाए जाने वाले शख पर कोई प्रतिबंध नहीं तथा यह शख प्रतिबंधित शख की प्रजातियों में नहीं आते।

वनमंडल अधिकारी नरेश कुमार रगा ने कहा कि मंदिरों व पूजा स्थलों पर प्रयोग किए जाने वाले शख पर किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है। दक्षिणमुखी शख व वह शख जो मंदिरों व पूजा स्थलों में आमतौर पर प्रयोग में लाए जाते हैं, पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। वन विभाग ने जिस शख व सिप्पी, कोड़ी पर प्रतिबंध लगाया है, वह मंदिरों व पूजा स्थलों में प्रयोग में नहीं लाया जाता। रगा ने स्पष्ट किया कि शख के प्रतिबंध संबंधी समाचारों को लेकर पिछले कई दिनों से मात्र भ्रान्ति है। पूजा के शखों पर कोई पाबंदी नहीं है।
शख पर लगाई गई पाबंदी के विरोध में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का एकजुट होना शुरू हो गया है। शख पाबंदी के विरोध में बैठकें आयोजित की जा रही हैं। ब्राह्मण एवं पुरोहित समाज ने बैठक में एक स्वर से शख पाबंदी के विरोध का निर्णय लिया तथा सरकार द्वारा शख पर लगाई पाबंदी की कडे़ शब्दों मे निंदा की।

तीर्थ पुरोहित विनोद पचौली ने कहा कि यदि किसी राष्ट्र व समाज की संस्कृति टूटती है तो उस राष्ट्र व समाज का अस्तित्व भी संकट में पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि शख का धार्मिक व अध्यात्मिक महत्व है। देवी-देवताओं व ऋषि-मुनियों ने शख ध्वनि से प्रभु का आह्वान किया है। शख पर पाबंदी सनातन संस्कृति पर हमला है। सनातन धर्म महावीर दल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि हिंदू संस्कृति में शख ध्वनि का बहुत महत्व है। सनातन धर्म प्रेमी कभी भी शख पाबंदी के काले कानून को सहन नहीं कर सकते। आशीष चक्रपाणी ने कहा कि जब जीव अपना असली स्वरूप धारण कर चला जाता है तब ही शख बजाने योग्य होता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में सीपिया व कौड़िया गहनों में प्रयोग होती थीं तथा व्यापार भी कौडि़यों के लेन-देन से होता था। बैठक में सोमदत मोदगिल, सुरेद्र व्यास सहित अनेक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शख पाबंदी के लिए सरकार की निंदा की।

Monday, December 7, 2009

Shri Ramesh Pande, Regional Dy. Director(NR) Wildlife Crime Control Bureau (WCCB), New Delhi mobile - 9958705413

The police, along with wildlife officials, arrested a Sector 37-based shopkeeper on the charges of turtles protected under the Wildlife Act. The police recovered 15 turtles and eight conchs, worth several lakh of rupees, from Mayur Kumar, the shopkeeper, and registered a case under Sections 45 and 50 of the Wildlife Protection Act, 1972.


शंख नाद का अपना एक विशेष महत्व है। इसके गुणों पर आधुनिक वैज्ञानिकों को भी संदेह नहीं है। इस शंख ध्वनि को सुनकर विश्वविख्यात भारतीय वैज्ञानिक डॉ. जगदीश चंद्र बोस अचानक अचंभित रह गए थे। हर दिन सुनाई वाले शंखनाद में उन्हें ऐसा कुछ दिखाई देने लगा, जो कत्तों के करुण चीत्कार तथा रुदन का कारण बनता है, मानो उन पर किसी भारी चीज आघात किया गया हो। यह तथ्य मंदिरों में भगवान की आरती के बाद बजाए जाने वाले शंख की आवाज से उनके सामने स्पष्ट हो कर उभरा। शंख को लेकर शोध करते करते डॉ. बोस इस नतीजे पर पहुंचे कि शंख फूंके जाने पर, उसके विशिष्ट आकार के कारण, उससे एक सर्पिल ध्वनि निकलती है, जिसमें कीटाणुनाशक क्षमता होती है।

वैज्ञानिक बोस ने अपने शोधकार्य द्वारा जो कुछ प्रमाणित किया वह प्राचीन काल के ऋषि-मुनियों और विद्वानों को पहले से ही मालूम था। पुराणों में उद्धृत है कि शंख बजाकर प्राकृतिक प्रकोपों तथा दुरात्माओं से बचाव हो सकता है। शायद यही कारण है कि वैदिक काल से ही हर धार्मिक अनुष्ठान के प्रारंभ में शंख बजाने का प्रचलन है। महाभारत से पता चलता है कि कुरुक्षेत्र युद्ध की शुरुआत भी शंख नाद से हुई थी और प्रत्येक सैनिक के पास उसका निजी शंख था। कृष्ण जी के शंख का नाम पांचजन्य तथा अर्जुन के शंख का नाम देवदत्त था।

योगियों एवं साधकों का मानना है कि शंख बजाने से न केवल फेफडे+ पुष्ट होते हैं, बल्कि आंतें भी सुव्यवस्थित रहती हैं। शंख बजाने वाले तथा उसकी आवाज सुनने वाले, दोनों के लिए लाभदायक है। इसकी आवाज से मस्तिष्क का स्नायुतंत्र सक्रिय रहता है, जिससे स्मरण शक्ति बढ़ती है और सिर दर्द से आराम मिलता है।

कहा जाता है कि शंखनाद से शिला वृष्टि भी रोकी जा सकती है। शंख नाद के इस चमत्कारी प्रभाव के बारे में तर्क दिया जाता है कि ऐसा करने के लिए कुछ मंत्रोच्चारण की आवश्यकता होती है और दो महीने तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान के बाद ही इस प्रकार के परिणाम संभव होते हैं।

कहा यह भी जाता है कि एक महान साधक शंख ध्वनि से वर्षा भी रोक देते थे। लेकिन उन्होंने, मानव हित हेतु , कभी किसी के सामने ऐसा करने के लिए आवश्यक मंत्र का भेद नहीं खोला; शायद इसलिए कि वह इसके दुरुपयोग किए जाने के दुष्परिणामों से अवगत थे।

शंखनाद क्यों ?

समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह रत्नों में से एक शंख की उत्पत्ति छठे स्थान पर हुई। शंख में भी वही अद्भुत गुण मौजूद है, जो अन्य तेरह रत्नों में हैं। इसके नाद से अ, ओम अर्थात क्क शब्द निकलता है। शंख बजाते समय इस क्क का नाद जहां तक जाता है, वहां तक की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वैज्ञानिक भी इस बात पर एक राय रखते हैं कि शंख नाद से वायुमंडल के वे अति सूक्ष्म विषाणु नष्ट हो जाते हैं, जो मानव जीवन के लिए घातक होते हैं।

वैदिक मान्यता में शंख को विजय घोष का प्रतीक माना जाता है। शुभ कार्य करते समय शंख नाद से शुभता का
अत्यधिक संचार होता है। शंख का नाद सुनते ही ईश्वर का स्मरण हो आता है। इसके वादन से आसुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर सकतीं। यही नहीं, घर में शंख रखने और बजाने से वास्तु दोष से भी रक्षा होती है।

स्वास्थ्य की दृष्टि से शंख बजाना विशेष लाभदायक है। इससे योग की तीन महत्वपूर्ण क्रियाएं एक साथ हो जाती हैं - पूरक, कुंभक और प्राणायाम। साथ ही हृदयाघात, रक्तचाप की अनियमितता, श्वास रोग, मंदाग्नि आदि से भी बचाव होता है।

Coelenterates, Mollusca and Echinodermata Are Banned in India - Naresh Kadyan











PFA, Meanwhile, Blows Conch to Protect Marine Life - Naresh Kadyan









Conch Shell Arrest : A Repeat of 1847 - Abhishek Kadyan


Dear Mr. Kadyan,
Please note that after July 2001 notification, another amendment notification notifying only 9 species under Shark and Ray (under Schedule 1, Part II A (2)) and only 9 species of Sea shells under Part IV B (of Schedule 1), and notifying only 15 species under Schedule IV (19) of the Act. The details are available in the link http://www.envfor.nic.in/legis/wildlife/so1197(e).htm.
With regards,

S. Narayanan, IFS
Regional Deputy Director,
National Wildlife Crime Control Bureau,
Rajaji Bhavan,
Chennai.
Tamil Nadu.
Phone : 91-44-24916747
Fax : 91-44-24463477

Thursday, December 3, 2009

MINISTRY OF ENVIRONMENT AND FORESTS

NOTIFICATION

New Delhi, the 11th July, 2001

S.O. 665(E). In exercise of the powers conferred by sub-section (1) of section 61 of the Wildlife (Protection) Act, 1972 (53 of 1972), the Central Government, being of the opinion that it is expedient so to do, hereby makes the following further amendments in Schedule I and Schedule III of the said Act with effect from the date of publication of this notification in the Official Gazette, namely:-

1. In Schedule I to the said Act,-

(a) in Part II A relating to “Fishes”, after entry 1, the following entries shall be inserted, namely:-

“2. Shark and Ray (All Elasmobranchii).

3. Sea Horse (All Sygnathidians).

4. Giant Grouper (Epinephelus lanceolatus).”

(b) after Pat IV, relating to Crustacea & Insects, the following Parts shall be inserted, namely:-

“Part IV A – Coelenterates

1. Reef Building Coral (All Scleractinians).

2. Black Coral (All Antipatharians).

3. Organ Pipe Coral (Tubipora musica).

4. Fire Coral (all Millipora Specias).

5. Sea Fan (All Gorgonians).

“Part IV B – Mollusca

1. Charonia tritonis.

2. Lambis truncata.

3. Lambis chiragra.

4. Lambis chiragra arthritica.

5. Lambis millepeda.



6. Lambis cricea,

7. Lambis scorpius.

8. Conus bengalensis.

9. Conus malne-edwardsi.

10. Conus textile.


11. Conus nobilis.

12. Conus geographus.

13. Conus marmoreus.

14. Cypraea lamacina.

15. Cypraea cribraria.

http://www.collectorshells.com/backend/mlmimages/p1025img3.jpg

16. Cypraea tigris.

17. Cypraea mappa.

http://www.gastropods.com/Shell_Images/Cypraea/Cypraea_mappa_mappa_2.jpg

18. Cypraea talpa.

http://www.sealifegifts.net/user_images/Talpacowrie.jpg

19. Cypraea carneola.


20. Cypraea mauritiana.


21. Cypraea onyx.

22. Cypraea argus.

23. Cypraea testudinaria.




24. Cypraea moneta.



25. Ovula ovum.

26 Volva volva.

27. Turbo marmopratus.

28. Trochus niloticus.

29. Xancus pyrum.

30. Harpulina lapponica.

31. Harpulina arausiaca.

32. Tudicla spiralis.

33. Cypracasis rufa.

34. Cassis cornuta.

35. Murex palmorosae.

36. Murex haustellum

37. Murex ramosus.

38. Strombus plicatus sibbaldi.

39. Strombus listeris.

40. Fasciolaria trapazium.

41. Fusinus longicaudus.

42. Mitra mitra.

43. Mitra papalis.

44. Cymatium pileare.

45. Nautilus pompilius.

46. Tridacna maxima.

47. Tridacna squamosa.

48. Hippopus hippopus.

49. Piter erycina.

50. Pteria brevilata.

51. Placenta placenta

52. Paphia ala-papilionis.”

Part IV C – Echinodermata

Sea Cucumber (All Holothurians).

2. In Schedule III to the said Act, after entry 19 relating to Wild pig, the following entry shall be inserted, namely:-

“20. Sponges (all Calcareans).”.

[F. No. 1-4/95/WL-I]

S.C. SHARMA, Addl. Director General of Forests (WL)

Note: The entries in various Schedules of the Wildlife (Protection) Act, 1972 have been amended from time to time. The last notification in this regard was issued vide S.O.747(E) dated the 29th May, 2001.

पुलिस और एनजीओ ने दुलर्भ शंख बरामद किये


हरिद्वार। हरिद्वार जिले के शांति कुंज क्षेत्र में पुलिस और सांसद मेनका गांधी के नेतृत्व वाले गैर सरकारी संगठन पीपुल फार एनिमल ने एक संयुक्त अभियान के तहत छापा मार कर एक व्यापारी के पास से कुछ दुलर्भ शंख बरामद किये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में गणेश नाम के व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया । हरिद्वार के व्यापारी गणेश के पास से शंख लेकर एक एक शंख को पांच पांच सौ रूपये में बेच रहे थे । सूत्रों के अनुसार, उन शंखों को भी बेचा जा रहा था जो वन जीव अधिनियम 1972 की अनुसूची में संरक्षित हैं